
A Review of TVS Raider 2025 Model Bike – टीवीएस रेडर बाइक की समीक्षा (Review) हिंदी में
दोस्तों, हाल ही में TVS कंपनी ने अपनी 2025 मॉडल की नई बाइक लॉन्च की है। इस बाइक का नाम TVS Raider है। अगर आपभी कोई ऐसी बाइक की तलाश कर रहे है जोकि स्टाइलिश और किफायती माइलेज हो तो आपकी तलाश ख़त्म हुई क्योकि TVS Raider न सिर्फ stylish और attractive look वाली बाइक है बल्कि इसका Mileage भी बहोत शानदार है जोकि लगभग 65 km/h का है। ये बाइक स्टाइलिश और किफायती माइलेज के साथ साथ pocket friendly यानी बहोत ज्यादा महंगी नहीं है। ये बाइक आम आदमी के बजट में आ रही है जो कि लगभग एक लाख में onroad मिल जाएगी। इसके बहोत से शानदार फीचर भी है। मुझे लगता है जो भी ये बाइक एक बार चलायेगा उसको इस बाइक से प्यार हो जायेगा क्योकि ये वाक़ई बहुत शानदार बाइक है।
TVS Raider 2025 Model Bike को कहा से खरीद सकते है ?
वैसे तो TVS Raider 2025 Model Bike को इसके हर शहर में शोरूम है जहा से इसको आसानी से ख़रीदा जा सकता है। लेकिन आजकल ऑनलाइन भी बाइक को ख़रीदा जा सकता है। आप TVS की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर आप आर्डर कर सकते है।
TVS Official Website: https://www.tvsmotor.com/tvs-raider
नोट:
दोस्तों TVS Raider 2025 Model Bike के रिव्यु करने के मैंने इनकी कंपनी से कोई पैसा लिया है और न सफोला की कंपनी से मेरा कोई लेना देना है। मुझे तो ये बाइक बहुत पसंद आयी है तो इसलिए मैंने सोचा इसका रिव्यु कर दे। अगर आपको इनका कोई भी प्रोडक्ट लेने पे अच्छा न लगे या कोई बात होतो मुझे किसी भी तरह का कोई दोष नहीं दिया जा सकता है। धन्यवाद